शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने इस साल बनाया है एक अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। वह लगातार एक से बढ़कर एक यादगार पारियां खेल रहे हैं। वह एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मुकाबलों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए। वह इस साल वनडे में सर्वाधिक रन (1,230) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन गिल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय भी हैं।
11 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके गिल
गिल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार इकाई के अंक (0 से 9) पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह इस साल अब तक 36 पारियों में 11 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर ईशान किशन (8), तीसरे पर सूर्यकुमार यादव (7), चौथे पर रविंद्र जडेजा (5), विराट कोहली (5) और हार्दिक पांड्या (5) हैं। साथ ही 5वें पर अक्षर पटेल (3), केएल राहुल (3) और तिलक वर्मा (3) हैं।
इस साल वनडे में गिल का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में शुभमन इस साल अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक (208) लगाया है। इसके अलावा गिल 2023 में 5 वनडे अर्धशतक भी लगा चुके हैं।