Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट समेत जानिए मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट समेत जानिए मौसम का हाल

Sep 27, 2023
08:06 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी वनडे 27 सितंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेलेगी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या यह मुकाबला खेल सकते हैं। सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना ली है। ऐसे में आइए राजकोट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जान लेते हैं।

पिच

कैसी रहेगी राजकोट की पिच? 

राजकोट की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक हुए 3 वनडे मैचों में सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि फैंस के लिहाज से अच्छी बात यह है कि हमेशा मैच रोमांचक रहा है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां मदद मिलना थोड़ा मुश्किल होगा, ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी का चुनाव कर सकते हैं।

जानकारी

कैसा रहेगा का राजकोट का मौसम?

27 सितंबर को राजकोट में गर्मी रहने वाली है। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सबसे कम तापमान की बात करें तो वह 25 डिग्री रहने वाला है। हालांकि, हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मैच पूरा होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

नजर

राजकोट स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर 

इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं। सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 311 रन रहा है। दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां 290 रन है। यहां सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए थे। भारतीय टीम को इस मैदान पर 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों ने किया है इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन 

विराट कोहली ने यहां 3 मैच खेले हैं और 56.66 की औसत से 170 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने यहां 2 मुकाबलों में 107 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने यहां 1 मैच में 98 की औसत से 98 रन अपने नाम किए हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने इस मैदान पर 1 मैच खेले हैं 3 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा के नाम भी 1 मैच में 3 विकेट है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

भारतीय सरजमीं पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 6 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 5 सीरीज भारत ने अपने नाम की है। दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में शानदार भिड़ंत देखने को मिलती है।