
वनडे विश्व कप के लिए बांग्लादेशी टीम का हुआ ऐलान, तमीम इकबाल को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी तमीम इकबाल को नहीं चुना गया है।
बता दें कि तमीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
आइए बांग्लादेशी टीम पर एक नजर डालते हैं।
वनडे करियर
बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक वनडे रन वाले बल्लेबाज हैं तमीम
तमीम ने बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 243 वनडे मैचों में 36.65 की औसत और 78.52 की स्ट्राइक रेट से 8,357 रन बनाए हैं।
वह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर रहीम हैं, जो वनडे करियर में 7,406 रन बना चुके हैं।
तमीम ने अपना पहला वनडे 9 फरवरी, 2007 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
टीम
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद हृदोय, मेहदी हसन, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीम साकिब।
बल्लेबाजी
ऐसी है बांग्लादेश की बल्लेबाजी
तमीम की गैरमौजूदगी का मतलब है कि बांग्लादेशी टीम उपकप्तान लिटन दास और तंजीम अहमद की सलामी जोड़ी के साथ विश्व कप में चुनौती पेश करेगी।
इसके बाद नजमुल हसन शांतो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कप्तान शाकिब, महमुदुल्लाह, तौहिद हृदोय और मुशफिकुर रहीम पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी।
इनके अलावा टीम में मेहदी हसन मिराज जैसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसे टीम मैच की परिस्थिति के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करा सकती है।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में हैं ये विकल्प
तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन अन्य तेज गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने हाल ही में एशिया कप में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद खुद को विश्व कप टीम में शामिल पाया है।
नसुम ने अब तक 11 वनडे मैचों में 11 ही विकेट अपने नाम किए हुए हैं।