वनडे विश्व कप: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर एक नजर, जानिए रोचक आंकड़े
ICC वनडे विश्व कप 2023 संस्करण भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की उन लो प्रोफाइल टीमों में से एक है जिनका हाल के दिनों में वनडे में प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। हालांकि, टीम में ऐसे कई प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित की है और किसी भी मैच का रुख बदलकर रख सकते हैं। आइए वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के पर नजर डालते हैं।
2015 संस्करण में रहा था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बांग्लादेश ने विश्व कप के 1999 संस्करण में पहली बार भाग लिया था। उन्होंने 2007 संस्करण में सुपर-8 चरण तक के सफर में भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था। इस बीच, उनका सर्वश्रेष्ठ अभियान 2015 में रहा था। तब टीम ने इंग्लैंड को हराया था और क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। बांग्लादेश टीम विश्व कप के 1999, 2003, 2011 और 2019 संस्करणों में ग्रुप दौर से भी आगे नहीं बढ़ पाई थी।
विश्व कप में जीते कुल 14 मुकाबले
बांग्लादेश ने अब तक विश्व कप में कुल 40 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 14 मैच जीते और 25 हारे हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। इस सफर में बांग्लादेश की पाकिस्तान (1999), भारत (2007), इंग्लैंड (2011 और 2015), और दक्षिण अफ्रीका (2007 और 2019) पर यादगार जीत भी शामिल है। खास बात यह है कि बांग्लादेश ने भारतीय सरजमीं पर कभी वनडे विश्व कप का मैच नहीं खेला है।
बांग्लादेश का उच्चतम और न्यूनतम स्कोर
वनडे विश्व कप में बांग्लादेश का उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (333/8) के खिलाफ 2019 संस्करण में आया था।हालांकि, उस मुकाबले में टीम को हार मिली थी। बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर 2011 संस्करण में आया था तब उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 रन बनाए थे। विश्व कप में बांग्लादेश ने सबसे सफल रन चेज स्कॉटलैंड (322/4, 2015) के खिलाफ किया था। बांग्लादेश ने विश्व कप में स्कॉटलैंड (185, 1999) के खिलाफ अपने सबसे छोटे स्कोर का सफलतापूर्व बचाव किया था।
विश्व कप में बांग्लादेश के सफल बल्लेबाज
शाकिब अल हसन वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन (1,146) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शाकिब ने नाम विश्व कप में 12 50 प्लस के स्कोर दर्ज हैं इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। शाकिब ने 2019 संस्करण में 606 रन बनाए थे। यह एक संस्करण में बांग्लादेश के बल्लेबाज द्वारा बनाए सर्वाधिक रन हैं। 2015 संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ महमूदुल्लाह के 128 रन बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
विश्व कप में बांग्लादेश के सफल गेंदबाज
शाकिब (34) विश्व कप में बांग्लादेश के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसमें उनका एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। विश्व कप में उनके द्वारा अफगानिस्तान (5/29, 2019) के खिलाफ किया गया प्रदर्शन विश्व कप में बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुस्तफिजुर रहमान (20 विकेट, 2019) एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के किसी भी अन्य गेंदबाज के नाम वनडे विश्व कप संस्करण में 14 विकेट भी नहीं हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाकिब विश्व कप मैच में अर्धशतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले 2 ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के युवराज सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं।