टोक्यो ओलंपिक: ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
टोक्यो ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए परिणाम के लिहाज से बेहद खराब रहा है। सोमवार को हुए अधिकतर मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी, जबकि गिनती की जीत ही भारत के हिस्से में आई है। इस दौरान कई खिलाड़ियों का टोक्यो ओलंपिक में सफर भी समाप्त हो गया है। आइए जानते हैं कैसा रहा भारत के लिए ओलंपिक में आज का दिन।
इतिहास रचने के बाद हारी भवानी
भवानी देवी, ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली तलवारबाज बनी है। अपने पहले ओलंपिक में उन्होंने दूसरे राउंड तक का सफर तय करके नया इतिहास लिख दिया है। पहले राउंड में भवानी ने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराया था, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें विश्व की नंबर तीन वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मैनन ब्रूनेट के खिलाफ 7-15 की हार झेलनी पड़ी थी।
क्वार्टर फाइनल में थमा भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का सफर
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया के तीरंदाजों ने अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय तिकड़ी को सीधे सेटों में (6-0) से हराकर ओलंपिक से बाहर कर दिया है। इससे पहले नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी ने डेनिस गैंकिन, इलफत अब्दुलिन और संजर मुसायेव की कजाख टीम को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
पुरुष स्कीट स्पर्धा में निराशाजनक रहा भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन
भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा सोमवार को टोक्यो ओलंपिक की पुरुष स्कीट स्पर्धा में 18वें जबकि उनके हमवतन मैराज अहमद खान 25वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।
शरत कमल जीते, मनिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी हारकर बाहर
टेबल टेनिस में अनुभवी अचंता शरत कमल ने तीसरे दौर में जगह बनाई है। उन्होंने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6) से हराया। वहीं मनिका बत्रा को अपने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोल्कानोवा से शिकस्त झेलनी पड़ी। पोल्कानोवा ने मनिका को 4-0 (11-8, 11-2, 11-5 और 11-7) से हराया है। दूसरे दौर में सुर्तिथा को पुर्तगाल की खिलाड़ी फु यु ने सीधे सेटों में 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से शिकस्त दी।
सेलिंग में ऐसे रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
नौकायन (सेलिंग) में भारत के विष्णु सर्वानन ने कल पुरुष लेजर इवेंट के पहले रेस में 14वां स्थान हासिल किया था। आज दूसरे रेस में वह 20वें और तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ भारत की नेत्रा कुमानन ने कल महिला लेजर रेडियल के दो रेस में क्रमशः 33वां और 16वां स्थान हासिल किया था और आज तीसरे रेस में वह 15वें और चौथे रेस में 40वें स्थान पर रहीं।
दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुए सुमित नागल
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है। दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्हें दुनिया के दूसरे नंबर पुरुष खिलाड़ी डेनिएल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में हराया है। मेदवेदेव ने 6-2, 6-1 से मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव ने एक घंटे और छह मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों ही सेट में नागल के पास मेदवेदेव के शानदार खेल का जवाब नहीं था।
अपने दूसरे मैच में हारे सात्विक-चिराग
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को अपने दूसरे मैच में मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन सुकामुल्जो की इंडोनेशियाई जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी। इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-12 से सात्विक-चिराग पर जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी से भिड़ेंगे।
बॉक्सिंग और तैराकी में ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे हैं। उन्होंने इस स्पर्धा की हीट-2 में हिस्सा लिया और 1.57.22 का समय निकालते हुए चौथा स्थान हासिल किया। 75 किलोग्राम के मिडिलवेट कैटेगरी में भारत के आशीष कुमार की राउंड ऑफ 32 में हार हुई। उन्हें चीनी बॉक्सर एरबिएक टोहेटा ने 5-0 से हरा दिया। पुरुष बॉक्सिंग में मेडल की रेस से बाहर होने वाले आशीष कुमार तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं।
महिला हॉकी टीम को मिली हार
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। जर्मनी ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया है। जर्मनी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और भारतीय महिलाओं को मौका नहीं दिया। भारत के लिए गुरजीत कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागने का सुनहरा मौका गंवाया था।