टोक्यो ओलंपिक: हर इवेंट में जा सकेंगे 10,000 दर्शक, आयोजकों ने की घोषणा
टोक्यो ओलंपिक से पहले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आयोजकों ने साफ किया है कि हर इवेंट के लिए 10,000 दर्शकों को आने की छूट रहेगी। सोमवार को आयोजक समिति और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इसकी पुष्टि की है। ओलंपिक का आयोजन करने वाले हर वेन्यू में 50 प्रतिशत क्षमता या फिर अधिकतम 10,000 लोगों को आने की छूट दी गई है। ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है।
आयोजकों ने जारी किया अपना बयान
आयोजकों ने अपने बयान में कहा, "पब्लिक इवेंट्स पर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की संख्या को वेन्यू की क्षमता का 50 प्रतिशत रखा गया जिसमें अधिकतम 10,000 लोग जा सकेंगे।"
फाइव पार्टी मीटिंग के बाद लिया गया निर्णय
घरेलू आयोजकों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी, जापान की सरकार और टोक्यो की सरकार के बीच हुई फाइव पार्टी मीटिंग के बाद दर्शकों को आने देने की छूट का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि आयोजन समिति ने पहले विदेशी फैंस के गेम्स के लिए आने पर रोक लगा दी थी। ऑफिशियल्स के मुताबिक घरेलू फैंस पर भी कड़ी पाबंदियां रहेंगी और उन्हें सभी नियम मानने होंगे।
इस परिस्थिति में वापस लिया जा सकता है फैसला
जापान के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने हाल ही में सुझाव दिया था कि खेलों के आयोजन को दर्शकों के बिना कराया जाना चाहिए। इस चीज को ध्यान में रखते हुए टोक्यो गवर्नर यूरिको कोइके ने कहा, "यदि संक्रमण की स्थिति में किसी तरह का नाटकीय परिवर्तन होता है तो शायद हमें इस बारे में आपस में चर्चा करने की जरूरत होगी। ऐसा हो सकता है कि हमें खेलों के आयोजन को दर्शकों के बिना ही कराना पड़े।"
इस महीने की शुरुआत में हटे थे 10,000 वालंटियर्स
इस महीने की शुरुआत में ही 10,000 वालंटियर्स ने खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था। 80,000 तय वालंटियर्स में से 10,000 का हट जाना आयोजकों के लिए बड़ा झटका है। वालंटियर्स ने अलग-अलग कारण देकर खुद को खेलों से दूर किया है, लेकिन अधिकतर कोरोना वायरस के डर से इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। खेलों के एक साल के लिए स्थगित होना भी एक बड़ा कारण था।