Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुए सुमित नागल
दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुए नागल

टोक्यो ओलंपिक: मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुए सुमित नागल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 26, 2021
12:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है। दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्हें दुनिया के दूसरे नंबर पुरुष खिलाड़ी डेनिएल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में हराया है। मेदवेदेव ने 6-2, 6-1 से मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव ने एक घंटे और छह मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों ही सेट में नागल के पास मेदवेदेव के शानदार खेल का जवाब नहीं था।

पहला सेट

पहले सेट में ही हावी हो गए थे मेदवेदेव

पहले सेट में 2-0 से पिछड़ने के बाद नागल ने वापसी की और स्कोर 2-1 किया था। हालांकि, इसके बाद मेदवेदेव ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और लगातार तीन प्वाइंट जीतकर स्कोर 5-1 कर दिया था। इसके बाद नागल ने एक और प्वाइंट जीतते हुए स्कोर 5-2 किया। सेट प्वाइंट हासिल करने के लिए मेदवेददेव को अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा और आसानी से उन्होंने पहला सेट जीत लिया।

दूसरा सेट

दूसरे सेट में भी छाए रहे मेदवेदेव

पहला सेट आठ गेम्स तक गया था, लेकिन दूसरा सेट केवल सात गेम का ही हुआ जिसमें से छह में मेदवेदेव को जीत मिली। पहले सेट की तरह दूसरे सेट में भी नागल ने 2-0 से पिछड़ने के बाद पहला प्वाइंट हासिल किया था और फिर 5-1 से पीछे हो गए थे। इस बार सेट प्वाइंट हासिल करने के लिए मेदवेदेव को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जद्दोजहद करके उन्होंने इसे हासिल किया।

उपलब्धि

ओलंपिक में नागल ने हासिल की ये उपलब्धियां

नागल ने पहले राउंड के मैच में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7 (6-8), 6-4 से हराया था। वह ओलंपिक में पहले राउंड का मैच जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। लिएंडर पेस (1996) के बाद वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। दूसरे राउंड का मैच खेलते ही नागल 25 सालों में ओलंपिक में दूसरे राउंड का मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने थे।

महिला डबल्स

पहले राउंड में ही बाहर हुई थी सानिया और अंकिता की महिला डबल्स जोड़ी

टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला डबल्स टेनिस मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले राउंड में ही हार मिली थी। इस हार के साथ ही उनका इस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया था। यूक्रेन की जुड़वा बहनों नादिया और ल्यूदमिला किछेनोक ने 0-6 7-6(0) 10-8 से मुकाबले को अपने नाम किया था। मैच में अधिकतर समय तक भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा था, लेकिन अंत में मैच में उनके हाथ से निकल गया।