टोक्यो ओलंपिक: शराब पीने और आटोग्राफ मांगने पर रहेगी रोक, फैंस के लिए जारी हुए नियम
टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अब ठीक एक महीने का समय बचा है और आयोजकों ने अब इसमें जाने वाले फैंस के लिए कड़े नियम जारी कर दिए हैं। फैंस को शराब पीने और आटोग्राफ लेने की छूट नहीं रहेगी। कोरोना महामारी के बीच होने जा रहे खेलों के महाउत्सव में सभी लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के मद्देजनर फैंस पर कई तरह की कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।
बीते सोमवार को मिली थी प्रति इवेंट 10,000 दर्शकों को आने की अनुमति
बीते सोमवार को घरेलू आयोजकों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी, जापान की सरकार और टोक्यो की सरकार के बीच हुई फाइव पार्टी मीटिंग के बाद दर्शकों को आने देने की छूट का ऐलान किया गया था। आयोजकों ने अपने बयान में कहा था, "पब्लिक इवेंट्स पर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की संख्या को वेन्यू की क्षमता का 50 प्रतिशत रखा गया जिसमें अधिकतम 10,000 लोग जा सकेंगे।"
खेलों को सुरक्षित बनाने के लिए रोकना होगा उत्सव का माहौल- टोक्यो 2020 चीफ
टोक्यो 2020 की चीफ सेइको हासीमोतो ने कहा कि खेलों को सुरक्षित बनाने के लिए उत्सव के माहौल को रोकना होगा। उन्होंने कहा, "यूरोप में वेन्यू में पूरा उत्सव का माहौल होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश वे ऐसा कर पाने में असफल होंगे।" दर्शकों को वेन्यू में एंट्री लेते समय एंटीवायरस नियमों का पालन करना होगा जिसमें तापमान जांचा जाएगा और हर समय मास्क लगाकर रखना अनिवार्य होगा।
एथलीट्स से आटोग्राफ नहीं मांग सकेंगे दर्शक
एक बार वेन्यू के अंदर चले जाने पर दर्शकों को आपस में संपर्क नहीं करने दिया जाएगा और इवेंट समाप्त होते ही उन्हें सीधे अपने-अपने घर जाना होगा। एथलीट्स से आटोग्राफ मांगने पर भी रोक रहेगी। हासीमोतो ने कहा, "लोग खुशी को अपने दिल में महसूस कर सकेंगे, लेकिन वे इसे अपनी जुबान पर नहीं ला सकेंगे। लोगों को भीड़ इकट्ठा करने से बचना होगा। हम जश्न मनाने के लिए नए तरीके लेकर आने वाले हैं।"
एथलीट्स पर भी रहेगी पाबंदी
एथलीट्स के लिए भी भारी पाबंदी रहेगी। उन्हें रोजाना टेस्ट से गुजरना होगा और साथ ही वे ओलंपिक गांव से वेन्यू के अलावा और कहीं यात्रा नहीं कर सकेंगे। घरेलू विपक्ष ने हालिया हफ्तों में खेलों के आयोजन को लेकर अपने रुख में नरमी लाई है, लेकिन अब भी जापान की लगभग आधी आबादी चाहती है कि खेलों का आयोजन न किया जाए। जापान के लोग लगातार खेलों का विरोध कर रहे हैं।