LOADING...
कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक आयोजित करने की तारीख आगे बढ़ा सकता है जापान

कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक आयोजित करने की तारीख आगे बढ़ा सकता है जापान

लेखन Neeraj Pandey
Mar 03, 2020
06:22 pm

क्या है खबर?

चीन के वुहान प्रांत से शुरु हुआ कोरोना वायरस पूरे दुनिया को अपने प्रभाव में ले चुका है। ज़्यादातर देश इस वायरस से बचने की जुगत में लगे हैं और ऐसे में इस साल जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, जापान की ओलंपिक मंत्री सेइको हाशीमोटो ने कहा है कि उन्हें ओलंपिक को आयोजित करने के लिए साल के अंत तक की छूट दी जा सकती है।

बयान

आगे बढ़ाई जा सकती है ओलंपिक के आयोजन की तिथि- हाशीमोटो

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) द्वारा जापान से खेलों का आयोजन छीनने के सवाल पर हाशीमोटो ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें ओलंपिक का आयोजन साल के अंत तक करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट यह कहता है कि ओलंपिक का आयोजन 2020 में कराना है। इसकी व्याख्या इसकी तिथि को आगे बढ़ाकर भी की जा सकती है।" IOC के प्रेसीडेंट ओलंपिक का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार ही कराना चाहते हैं।

बयान

तय समय पर आयोजन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं- हाशीमोटो

हाशीमोटो ने आगे कहा, "हमसे जो बन पड़ रहा है हम वह कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खेलों का आयोजन तय समय पर कराया जाए। खेलों में किसी प्रकार का विघ्न महंगा साबित होगा।"

Advertisement

2020 ओलंपिक

जुलाई में शुरु होना है ओलंपिक

2020 ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई को होनी है और इसका समापन 09 अगस्त को होना है। 33 खेलों के कुल 339 इवेंट्स का आयोजन ओलंपिक के दौरान कराया जाना है। सितंबर 2013 में ओलंपिक 2020 के लिए होस्ट का चयन करने के लिए बैलट पेपर द्वारा वोटिंग कराई गई थी। टोक्यो को 60 वोट मिले और उन्होंने 36 वोट पाने वाले इस्तांबुल को पीछे छोड़ा। पहले राउंड में इस्तांबुल और मैड्रिड के बीच टाई हुआ था।

Advertisement

रद्द हुए इवेंट्स

कई खेलों के इवेंट पोस्टपोन या रद्द हो चुके हैं

फॉर्मूला वन ने अपनी चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया है। वहीं लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन ने एशिया में होने वाले अपने तीन टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप को भी 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। चीन के फुुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों को थाईलैंड शिफ्ट कर दिया गया है और इसे फैंस के बिना खेला जाएगा। कई अन्य खेलों के इवेंट भी रद्द या पोस्टपोन हुए हैं।

बचाव

कोरोना से बचने के लिए हाथ मिलाने से परहेज करेंगे खिलाड़ी

अमेरिका में होने वाले नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) के खिलाड़ियों को फैंस के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आने की चेतावनी दी जा चुकी है। खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि वे फैंस के साथ हाथ मिलाने और उनके साथ सेलीब्रेट करने से परहेज करें। इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने घोषणा कर दी है कि वे दौरे पर हाथ मिलाने से परहेज करेंगे।

क्या है कोरोना वायरस?

चीन में तबाही मचा रहा है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस दिसंबर 2019 के मध्य में चीन के वुहान प्रांत में पाया गया और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। दुनियाभर में अब तक 3,000 से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस के चलते मारे गए हैं तो वहीं लगभग 88,000 लोग इससे पीड़ित हैं। भारत में भी हाल ही में कोरोना वायरस के छह नए केस सामने आए हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।

Advertisement