महिला टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानिए जरुरी बातें
ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला टी-20 विश्व कप के चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम साफ हो चुका है। ग्रुप A से भारत और ऑस्ट्रेलिया तो वहीं ग्रुप B से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। 2018 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भारत इस बार जरूर लेना चाहेगा।
इस प्रकार तय हुए सेमीफाइनल के मुकाबले
भारतीय टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन ग्रुप B में कौन टॉप पर रहेगा इसका निर्णय होना बाकी था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला रद्द हो गया और एक अंक पाने के साथ ही वे ग्रुप B में टॉप कर गईं।
केवल भारत ने जीते चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले
भारत ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने चारों मैच जीतने के साथ सेमीफाइनल में दमदार एंट्री ली। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबले जीते। इंग्लैंड को भी ग्रुप B में तीन मैचों में ही जीत मिली। इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच जीते, लेकिन उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बिना कोई गेंद फेंक रद्द हो गया।
2018 में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने दी थी मात
2018 में हुए टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम ने अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी एकदम से बिखर गई और वे 112 के स्कोर पर सिमट गईं। इंग्लैंड ने मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया था और भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। हालांकि, फाइनल मेें उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
05 मार्च को होंगे दोनों सेमीफाइनल
2020 महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल 05 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले जाएंगे। भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 से तो वहीं ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत के पक्ष में नहीं हैं सेमीफाइनल के आंकड़े, लेकिन इस बार उम्मीदें काफी ज़्यादा
भारत ने 2009 और 2010 में लगातार दो बार महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 2009 में न्यूजीलैंड तो वहीं 2010 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब तक खेले तीन महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हर बार हार का सामना करना पड़ा है। भले ही सेमीफाइनल के आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन शफाली वर्मा और भारतीय स्पिन गेंदबाजी से इस बार उम्मीदें काफी ज़्यादा हैं।