IPL 2025: कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें? जानिए नियम और अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी 10 फ्रेंचाइजी IPL 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। इन सूचियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, शाम 5 बजे तक है। प्रत्येक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है, जिसमें 1 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल है। ऐसे में आईए रिटेंशन नियमों को लेकर सभी महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं।
120 करोड़ रुपये खर्च करेगी टीमें
IPL गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी में टीमों का पर्स 100 करोड़ की जगह 120 करोड़ रुपये किया है। पहले रिटेन खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी को इस बजट से 18 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, इसके बाद दूसरे और तीसरे रिटेंशन के लिए क्रमश: 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। चौथे और 5वें रिटेन खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये फिर से काटे जाएंगे, इस प्रकार 5 खिलाड़ियों के लिए कुल 75 करोड़ रुपये होंगे।
अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए है ये नियम
अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को अपने बजट से 4 करोड़ रुपये की कटौती करनी होगी। 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। यदि फ्रेंचाइजी 6 से कम खिलाड़ियों को रखती है तो वे वेतन में बदलाव कर सकते हैं। पहले खिलाड़ी को 18 करोड़ के बजाय 23 करोड़ रुपये दिए जाते हैं तो 5वें खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये के बजाय 9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जिससे कुल राशि 75 करोड़ रुपये रहेगी।
राइट टू मैच कैसे करेगा काम?
नीलामी में फेंचाइजी अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर कोई टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है तो भी वह नीलामी में RTM के ज़रिए अपने 6 खिलाड़ियों की सूची पूरी कर सकती है।
इस बड़े नियम में हुआ बदलाव
5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) चाहे तो अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रख सकती है। IPL काउंसिल ने 2008 में शुरू किए गए उस नियम को वापस लिया है, जिसके तहत कम से कम 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में नीलामी में जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, यह नियम भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू होगा।