एक टेस्ट की पहली पारी में तिहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 32 तिहरे शतक लगे हैं। इसमें से 4 बल्लेबाजों ने 2-2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है, जबकि 24 बल्लेबाजों ने 1-1 तिहरा शतक जड़ा है। दिलचस्प रूप से अब तक सिर्फ 2 ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की अपनी पहली पहली पारी में तिहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा है। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
ग्राहम गूच (बनाम भारत, 1990)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ग्राहम गूच ऐसा अविश्वसनीय कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच की पहली पारी में 333 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 485 गेंदों का सामना किया था। इसके बाद दूसरी पारी में 112 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
इंग्लैंड ने 247 रन से जीता था लॉर्ड्स टेस्ट
गूच के तिहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 653/4 के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। गूच के अलावा मेजबान टीम से एलन लैम्ब (139) और रॉबिन स्मिथ (100*) ने शतकीय पारी खेली थी। जवाब में भारत ने 454 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 272/4 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए मिले 472 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 224 रन पर ढेर हुई थी।
कुमार संगाकारा (बनाम बांग्लादेश, 2014)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुमार संगाकारा ने 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध ऐसा कारनामा किया था। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली पारी में 482 गेंदों का सामना करते हुए 319 रन बनाए थे। उन्होंने अपने तिहरे शतक की मदद से 32 चौके और 8 छक्के लगाए थे। अपनी दूसरी पारी में संगाकारा ने 144 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ था टेस्ट
चटगांव में खेले गए टेस्ट में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 587 रन बनाए थे। संगाकारा के तिहरे शतक के अलावा महेला जयवर्धने ने 72 रन का योगदान दिया था। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 305/4 के स्कोर पर घोषित की। आखिर में 467 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने जब 271/3 का स्कोर बनाया, तब मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।