आशीष नेहरा GT से हो सकते हैं अलग, युवराज सिंह पर हो सकता है विचार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के कोचिंग स्टॉफ में बदलाव हो सकता है।
ऐसी खबरें हैं कि GT के प्रमुख कोच आशीष नेहरा इस जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। उनके साथ-साथ टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी भी अगले संस्करण से पहले GT का साथ छोड़ सकते हैं।
बता दें कि पिछले संस्करण में GT ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
युवराज सिंह के नाम पर विचार कर रही है GT की टीम
ऐसी खबरें हैं कि GT अब युवराज सिंह को अपने कोचिंग दल में शामिल करने पर विचार कर सकती है।
न्यूज-18 ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "काफी बदलाव होने वाले हैं। आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी के टीम से बाहर होने की पूरी संभावना है और युवराज सिंह को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।"
रिपोर्ट
GT के साथ खिताब जीत चुके हैं नेहरा
जनवरी 2022 में नेहरा को GT का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में IPL 2022 में GT ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।
इसके बाद IPL 2023 में GT की टीम उपविजेता रही थी।
नेहरा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ भी बतौर कोच काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें सफलता GT के ही साथ मिली थी।
बदलाव
GT के स्टॉफ में हो सकते हैं और बदलाव
नेहरा और सोलंकी के अलावा आशीष कपूर, नईम अमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास GT के अन्य कोच हैं और ऐसी भी खबरें हैं कि इनमें से कुछ अन्य टीमों की तलाश कर सकते हैं।
पिछले कुछ समय में GT की टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। IPL 2024 से पहले शुभमन गिल को टीम ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, यह प्रयोग पिछले संस्करण में टीम के हित में नहीं गया था।
अंक तालिका
पिछले सीजन में आठवें स्थान पर रही थी GT की टीम
IPL 2024 में गिल के नेतृत्व में GT की टीम ने सिर्फ 5 मैच ही जीते और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा GT के 2 मैच दुर्भाग्यवश बारिश की भेंट भी चढ़ गए थे। ऐसे में 12 अंको के साथ GT आठवें स्थान पर रही थी।
कप्तान गिल ने 12 पारियों में 38.72 की औसत से 426 रन बनाए थे। वह कप्तानी में प्रभावित नहीं कर सके थे।