भारत बनाम न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर ने दूसरी पारी में भी लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल सेंटनर की घातक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने दूसरी पारी में भी 5 विकेट हॉल (कुल 6 विकेट) लिए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है। पहली पारी में न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 7 विकेट झटके थे। सेंटनर के प्रथम श्रेणी करियर का यह तीसरा 5 विकेट हॉल है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सेंटनर की गेंदबाजी
सेंटनर ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (77), रोहित शर्मा (8), शुभमन गिल (23), विराट कोहली (17) सरफराज खान (9) और रविचंद्रन अश्विन (18) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 29 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन के साथ 104 रन खर्च करते हुए ये विकेट लिए। इस टेस्ट से पहले सेंटनर 1 पारी में 4 विकेट भी नहीं ले पाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/34 विकेट का रहा था। उन्होंने यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
सेंटनर ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
सेंटनर भारतीय सरजमीं पर 1 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर उनके साथी खिलाड़ी एजाज पटेल हैं। उन्होंने साल 2021 में मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 225 रन दिए थे और 14 विकेट झटके थे। इयान बॉथम ने साल 1980 में 106 रन देकर 13 विकेट लिए थे। सेंटनर ने टेस्ट में 157 रन दिए और 13 विकेट झटके हैं।
सेंटनर ऐसा करने वाले 7वें विदेशी गेंदबाज
साल 2000 के बाद सेंटनर 7वें विदेशी गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। उनके पहले जेसन क्रेजा (2008), डेल स्टेन (2010), मोंटी पनेसर (2012), स्टीव ओ कीफे (2017), एजाज (2021) और नाथन लियोन (2023) ने यह कारनामा किया था। सेंटनर ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया है। पहले स्थान पर 10 विकेट के साथ एजाज हैं।
सेंटनर के टेस्ट करियर पर एक नजर
सेंटनर ने अपना पहला टेस्ट साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 49 पारियों में 36.32 की औसत से 67 विकेट लेने में सफल रहे हैं। सेंटनर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे शानदार गेंदबाजी भारतीय टीम के खिलाफ ही की है। उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में 29.60 की औसत से 23 विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 11 विकेट लिए हैं।