Page Loader
IPL 2025 की नीलामी से पहले केएल राहुल को रिलीज करेगी LSG की टीम- रिपोर्ट
राहुल के स्ट्राइक रेट से नाखुश हैं जहीर और लैंगर (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 की नीलामी से पहले केएल राहुल को रिलीज करेगी LSG की टीम- रिपोर्ट

Oct 23, 2024
09:41 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले होने वाली बड़ी नीलामी नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम इस नीलामी से पहले केएल राहुल को रिलीज कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि LSG का टीम प्रबंधन राहुल के स्ट्राइक रेट से नाखुश है और उनका साथ छोड़ने की योजना बना चुका है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

राहुल के स्ट्राइक रेट से नाखुश हैं जहीर और लैंगर

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर समेत LSG प्रबंधन ने उनके आंकड़ों का विश्लेषण किया और यह सामने आया है कि टीम लगभग सभी मैच हार गई है, जहां केएल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की। यह दर्शाता है कि उनका स्ट्राइक रेट खेल की गति से मेल नहीं खाता। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बाद आप किसी को शीर्ष क्रम में इतना समय देने का जोखिम नहीं उठा सकते।"

प्रदर्शन 

पिछले सीजन में LSG से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे राहुल 

IPL 2024 में राहुल LSG के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 पारियों में 37.14 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 82 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं LSG को 14 मुकाबलों में से 7 में जीत और 7 में हार मिली थी। वह 14 अंकों के साथ (-0.667) 7वें स्थान पर रही थी।

रिटेन 

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है LSG की टीम

LSG की टीम रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन और मयंक यादव को रिटेन कर सकती है। सूत्र ने कहा, "मयंक LSG की खोज हैं। उन्होंने उस समय उसमें निवेश किया जब कोई भी उनके बारे में नहीं जानता था और उन्होंने दिखाया है कि वह मैच पर किस तरह का प्रभाव डाल सकते हैं।" इसके अलावा आयुष बडोनी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में रिटेन किए जा सकते हैं।

प्रदर्शन

IPL 2024 में कैसा रहा था पूरन, बिश्नोई और मयंक का प्रदर्शन? 

IPL 2024 में पूरन ने 14 पारियों में 62.37 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। लेग स्पिनर बिश्नोई ने 14 मैचों में 38.30 की औसत से 10 विकेट लिए थे। अपनी तेज गति से चौंकाने वाले मयंक ने 4 मैचों में 12.14 की औसत के साथ कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।