IPL 2025: KKR द्वारा रिटेन नहीं किए जाएंगे श्रेयस अय्यर- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए जल्द ही सभी टीमें अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की घोषणा करने वाले हैं। इस बीच खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने सफल कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने वाली है। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में KKR ने IPL 2024 का खिताब जीता था। तब KKR की टीम तीसरी बार विजेता बनी थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अय्यर के लिए RTM का उपयोग कर सकती है KKR की टीम
क्रिकबज के मुताबिक, अय्यर KKR की रिटेंशन सूची का हिस्सा नहीं होंगे, जिसे 31 अक्टूबर तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंप दिया जाना है। हालांकि, KKR की टीम अय्यर के लिए अपने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का उपयोग कर सकती है। ऐसी खबरें हैं कि अय्यर अपनी मौजूदा फ्रेंचाइजी KKR से ज्यादा फीस की मांग कर रहे थे, जिस पर फिलहाल बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है।
अय्यर की कप्तानी में KKR ने किया था जोरदार प्रदर्शन
लीग मुकाबलों में KKR ने 14 मैच खेले 9 में उन्हें जीत और 3 मैच में उनको हार मिली थी। 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रहते हुए KKR ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उसने पहले क्वालीफायर में SRH को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। KKR ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। अय्यर ने पिछले सीजन में 39.00 की औसत से 351 रन बनाए थे।
KKR के लिए कैसा रहा अय्यर का प्रदर्शन?
अय्यर को KKR ने IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने KKR की ओर से 29 मैच खेले, जिसकी 28 पारियों में 34.18 की औसत और 140.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 752 रन बनाए थे। वह IPL 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। अपने IPL करियर में उन्होंने 115 मैचों में 32.24 की औसत से 3,127 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का साथ छोड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को LSG की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहती थी, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टीम से अलग होने का निर्णय लिया है। बता दें कि राहुल की कप्तानी में LSG ने 2 बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।