पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर 3 साल बाद जीती सीरीज, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शान मसूद की टीम को 9 विकेट से जीत मिली है। इसी के साथ उनकी टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है। साल 2021 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में उनकी टीम 267 रन पर ऑलआउट हो गई। साजिद खान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सऊद शकील (134) के शतक की मदद से 344 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 112 रन पर खत्म हो गई। नोमान अली ने 6 विकेट लिए। 36 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने आसानी से प्राप्त कर लिया।
छा गए साजिद खान
पहली पारी में साजिद ने 29.2 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 128 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 4.40 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ साजिद ने दूसरी बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भी इस खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में साजिद ने 4 विकेट लिए।
शकील ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक
शकील ने पाकिस्तान की पहली पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए। उन्होंने 181 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का चौथा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ शकील ने 6 मैच खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 56.90 की औसत से 626 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी निकले हैं।
नोमान ने की घातक गेंदबाजी
नोमान ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 18.2 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 42 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का छठा 5 विकेट हॉल है। इससे पहले दूसरे टेस्ट में भी इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट झटके थे। पहली पारी में नोमान ने 28 ओवर में 2 मेडन ओवर के साथ 88 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड ने बनाया अपना दूसरा सबसे छोटा स्कोर
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया। उनका सबसे छोटा स्कोर 72 रन है, जो उन्होंने साल 2012 में बनाया था। 112 रन का स्कोर दूसरे स्थान पर आ गया है। 1954 में इंग्लैंड 130 रन पर ऑलआउट हुई थी।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान ने 4 टेस्ट सीरीज के बाद पहली घरेलू सीरीज में जीत हासिल की है। यह 2015 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती है। साजिद ने इस टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैच में 19 विकेट झटके। नोमान के नाम 2 टेस्ट में 20 विकेट आए। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने 73 विकेट लिए।