राहुल द्रविड की बतौर मुख्य कोच राजस्थान रॉयल्स में हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताकर मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले राहुल द्रविड की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) में बतौर मुख्य कोच फिर से वापसी हो सकती है। RR प्रबंधन इस संबंध में उनसे बातचीत कर रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। बता दें, द्रविड का RR पुराना नाता रहा है। वह बतौर खिलाड़ी, कोच और मेंटर टीम के साथ काम कर चुके हैं।
रिपोर्ट में सामने आई यह बात
TOI ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, 'RR टीम प्रबंधन और द्रविड के बीच मुख्य कोच पद को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।' इससे पहले उनके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ने की खबरें आई थीं। बता दें कि द्रविड की कप्तानी में RR ने प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ चैंपियंस लीग का फाइनल खेला था। इसी तरह साल 2014 और 2015 में वह टीम के मेंटर रहे थे।
कैसा रहा है द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल?
द्रविड साल 2015 में भारतीय अंडर-19 के कोच के रूप में BCCI से जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने भारत-A टीम को भी कोचिंग दी। इसके बाद अक्टूबर 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे। उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए टी-20 विश्व कप से पहले ही विश्व कप के बाद पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में वह अब साल में 2-3 महीने कोचिंग देने के उद्देश्य से RR से जुड़ने की योजना बना रहे हैं।
भारत के सबसे सफल कोच हैं द्रविड
द्रविड़ ने भारत के लिए 56 वनडे और 77 टी-20 में कोचिंग की, जिसमें 41 वनडे और 55 टी-20 में जीत मिली। 24 टेस्ट में टीम को 14 में जीत, 7 में हार मिली। उनकी कोचिंग में ही भारत ने टी-20 विश्व कप जीता है।