
CSK बनाम SRH: रविंद्र जडेजा ने हैदराबाद के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकडे़
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
उन्होंने इस सीजन में दूसरी बार यह कारनामा किया है और वह अब तक 9 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने के साथ अहम मौकों पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के प्रमुख खिलाड़ियों को आउट कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?
एक समय SRH की टीम अभिषेक शर्मा (34) और राहुल त्रिपाठी (21) की साझेदारी के दम पर तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी।
उसी दौरान 71 के कुल स्कोर पर जडेजा ने अभिषेक और 84 के स्कोर पर राहुल को आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने मयंक अग्रवाल को 2 रन आउट कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च करते हुए 3 अहम सफलताएं हासिल की।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर?
जडेजा ने SRH के खिलाफ 5.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने IPL में अब तक 216 मैच खेलकर 29.83 की औसत से 141 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/16 विकेट की रही है।
वह CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट (123) लेने के मामले में तीसरे नंबर हैं। पहले नंबर पर ड्वने ब्रावो (154) हैं।
जडेजा ने पहला IPL मुकाबला 19 अप्रैल, 2008 को दिल्ली के खिलाफ खेला था।
उपलब्धि
कैसा रहा है जडेजा का टी-20 करियर?
IPL के साथ जडेजा का टी-20 करियर भी काफी शानदार रहा है।
उन्होंने अब तक 297 मुकाबलों की 267 पारियों में 30.44 की औसत से 203 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।
उन्होंने 7.55 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 24.4 की रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 64 मुकाबलों में 28.49 की औसत से 51 विकेट लिए हैं।