
CSK बनाम SRH: डेवोन कॉनवे ने जड़ा सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है।
यह उनके IPL करियर का छठा और इस सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। इसे उन्होंने महज 33 गेंदों में पूरा किया।
कॉनवे ने मैच की शुरुआत से ही आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
आइए कॉनवे की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही कॉनवे की पारी और साझेदारी
कॉनवे ने सलामी जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ (35) के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पावरप्ले में 60 और 11 ओवर में 87 रन जोड़ दिए। हालांकि, इसी स्कोर पर उमरान मलिक ने गायकवाड़ को रन आउट कर दिया।
इसके बाद भी कॉनवे ने दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।
उन्होंने 135.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 77* रन बनाए। इसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
करियर
कैसा रहा है कॉनवे का IPL करियर?
कॉनवे ने IPL में अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान 13 पारियों में उन्होंने लगभग 39 की औसत और 146.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 87 रन का है। वह लीग में अब तक 51 चौके और 21 छक्के भी जमा चुके हैं।
कॉनवे का IPL 2023 में यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे।
परिणाम
CSK ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए SRH ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे।
टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। CSK की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
135 रन का लक्ष्य लेकर उतरी CSK ने कॉनवे और गायकवाड़ की पारियों के दम पर 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह इस सीजन में CSK की चौथी जीत रही है।