Page Loader
IPL 2023: LSG ने SRH को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स 
क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने की अर्धशतकीय साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: LSG ने SRH को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स 

Apr 07, 2023
11:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 121/8 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG ने 16वें ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग में SRH की यह लगातार दूसरी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से LSG ने दर्ज की जीत 

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 55 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया। जवाब में LSG ने पॉवरप्ले में 45/2 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (35) और क्रुणाल पंड्या (34) ने टीम को जीत दिला दी।

क्रुणाल 

क्रुणाल ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन 

LSG से क्रुणाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 4.50 की इकॉनमी रेट से 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह और एडेन मार्करम के विकेट चटकाए। विशेष रूप में उन्होंने अनमोलप्रीत और मार्करम के विकेट लगातार गेंदों पर लिए। वहीं बल्लेबाजी में जब टीम को जरुरत पड़ी तो क्रुणाल ने 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

जानकारी

क्रुणाल ने किया अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 

आज क्रुणाल ने IPL में अपना दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन गुजरात लायंस के खिलाफ (3/14) साल 2017 में आया था। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं।

राहुल 

राहुल ने खेली कप्तानी पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नजर आ रही पिच पर एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले विकेट के लिए काइल मेयर्स के साथ 35 रन की साझेदारी की। इसके अलावा क्रुणाल के साथ उन्होंने 55 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए।

मेयर्स 

काइल मेयर्स ने पूरे किए 2,000 टी-20 रन  

LSG के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे, लेकिन आज कमाल नहीं कर सके। IPL 2023 में उन्होंने 46.33 की औसत से 139 रन बना लिए हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टी-20 करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 107 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

जानकारी

LSG ने हासिल किया शीर्ष स्थान 

LSG की यह तीसरे मैच में दूसरी जीत है। इसके साथ ही LSG ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ SRH की यह लगातार दूसरी हार है। वह अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर है।