IPL 2023: LSG बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से शनिवार (22 अप्रैल) को होना है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में यह मुकाबला खेला जाना है। यह LSG का घरेलू मैदान है और यहां पर इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिसमें से 3 खेले जा चुके हैं। आइए इस मैच की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों को जानते हैं।
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में काली मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल होता है, जो अक्सर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलती है। यहां की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां मैच शनिवार को दिन में खेला जाना है, जिसमें खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बादल नजर आ सकते हैं।
अब तक 3 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
IPL में इस मैदान पर अब तक कुल 3 मुकाबले ही खेले गए हैं। तीनों ही मैच इसी सीजन में खेले गए हैं। यहां 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और 2 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां अब तक सबसे बड़ी पारी केएल राहुल (73 बनाम पंजाब किंग्स, 2023) ने खेली है। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) ने की है।
2017 में बनकर तैयार हुआ है यह मैदान
इकाना क्रिकेट स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इसकी दर्शक क्षमता 50,000 की है। इस मैदान का इस्तेमाल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू मैदान के रूप में करती है। यहां पहला टेस्ट मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच अफानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2018 में खेला गया था।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
इकाना स्टेडियम पर LSG से अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या की स्पिन तिकड़ी कमाल कर सकती है। यहां पर खेलते हुए SRH के खिलाफ हुए मुकाबले में इन तीनों गेंदबाजों ने कुल 6 विकेट चटकाए थे। अगर पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो GT के राशिद खान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि मौजूदा सीजन में राशिद ने अब तक 11 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।