IPL 2023: CSK ने SRH को हराकर दर्ज की चौथी जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में CSK ने डेवोन कॉनवे के अर्धशतक (77*) की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
CSK ने दर्ज की आसान जीत
SRH ने पॉवरप्ले के बाद 45/1 का स्कोर बनाया। ठीक-ठाक शुरुआत के बाद SRH का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। SRH से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने पॉवरप्ले में ही 60 रन जोड़ डाले। बेहतरीन शुरुआत के बाद कॉनवे ने अर्धशतक लगाया और CSK ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
रविंद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
CSK के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देते हुए अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल के विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। जडेजा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने IPL 2023 में अब तक 9 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने IPL करियर में अब तक 7.58 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
कॉनवे ने लगाया इस सीजन में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कॉनवे ने अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने RCB और RR के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने अपने IPL करियर के 500 रन भी पूरे किए हैं। आज उन्होंने 57 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। यह उनके IPL करियर का छठा अर्धशतक है।
गायकवाड़ ने खेली अच्छी पारी
पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने टिककर बल्लेबाजी की। वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे और कॉनवे का अच्छा साथ निभा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट आउट हो गए। गायकवाड़ ने 30 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। उन्होंने कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मौजूदा सीजन में गायकवाड़ के 47.00 की औसत और 144.17 की स्ट्राइक रेट से 235 रन हो गए हैं।
SRH से मारकंडे ने लिए 2 विकेट
SRH की ओर से मयंक मारकंडे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और अम्बाती रायडू को पवेलियन की राह दिखाई। मयंक डागर ने 3 ओवरों में बिना विकेट लिए 21 रन दिए। तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 3 ओवरों में 18 रन दिए। वह भी कोई विकेट नहीं ले सके। भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 10 रन दिए।
CSK तीसरे स्थान पर बरकरार
इस जीत के बावजूद CSK ने अंक तालिका में अपना तीसरा स्थान मजबूती से बरकरार रखा है। अपनी चौथी हार झेलने वाली SRH नौवें स्थान पर है। RR शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि LSG दूसरे स्थान पर कायम है।