Page Loader
IPL 2023: GT ने DC के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
DC की कप्तानी कर रहे हैं डेविड वार्नर (तस्वीर: ट्विटर/@gujarat_titans)

IPL 2023: GT ने DC के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Apr 04, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डेविड वार्नर की कप्तानी में DC को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ GT ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपने पहले मैच में जीत दर्ज की हुई है। मैच के बारे में अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नोर्खिया। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर 

GT इम्पैक्ट प्लेयर: जयंत यादव, वियज शंकर, अभिनव मनोहर, केएस भरत और साई किशोर। DC इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमेन पॉवेल, खलील अहमद, मनीष पांडे, ललित यादव और चेतन साकरिया।

हेड-टू-हेड 

पिछली भिड़ंत में GT ने दर्ज की थी जीत 

अब तक दोनों टीमें सिर्फ 1 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें GT ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। IPL 2022 में खेले गए उस मैच में GT ने शुभमन गिल के अर्धशतक (84) की मदद से 171/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए DC पूरे ओवर खेलकर 157/9 रन ही बना सकी थी। DC के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम से सर्वाधिक 43 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

वार्नर के नाम IPL में 5,937 रन हैं। वह इस लीग में 6,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। GT के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (2,452) के पास 2,500 रन का आंकड़ा छूने का मौका होगा। GT के कप्तान पांड्या (1,971) अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। अक्षर पटेल ने 102 विकेट लिए हुए हैं और विकेटों के मामले में जहीर खान (102) से आगे निकल सकते हैं।

पिच 

कैसा है पिच का मिजाज?

पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। इतिहास की बात करें तो दिसंबर 2009 मे भारत-श्रीलंका के बीच यहां खेला गया वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच पिच से अत्यधिक असमान उछाल के चलते रद्द करना पड़ा था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से इसमें बल्लेबाजी आसान हुई है। IPL में यहां टॉस जीतने वाली टीमों ने 51.95 प्रतिशत मैच जीते हैं। यहां IPL में पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है।