Page Loader
IPL 2023: DC ने GT को दिया 163 रन का लक्ष्य, शमी-राशिद की शानदार गेंदबाजी 
मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: DC ने GT को दिया 163 रन का लक्ष्य, शमी-राशिद की शानदार गेंदबाजी 

Apr 04, 2023
09:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 162/8 का स्कोर बनाया है। DC से कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 36 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ GT से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। DC की पारी पर नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

DC ने पॉवरप्ले में गंवाए 2 विकेट 

पहले खेलते हुए DC की खराब शुरुआत रही और पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर 29 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई। अगले बल्लेबाज मिचेल मार्श ने निराश किया और 4 रन बनाकर 37 के स्कोर पर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद DC के कप्तान वार्नर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और पॉवरप्ले के बाद टीम ने 52 रन बनाते हुए 2 विकेट गंवाए।

वार्नर 

वार्नर ने बनाए 37 रन  

DC के कप्तान वार्नर मौजूदा सीजन में लगातार दूसरे अर्धशतक बनाने से चूक गए। वह 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। अपना IPL डेब्यू कर रहे ईशान पोरेल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर प्रभावित किया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए। वह राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में दिया उपयोगी योगदान 

मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने निचले क्रम में तेजी से रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर 22 गेंदों में 36 रन बनाकर पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। सरफराज खान ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे।

गेंदबाजी 

ऐसी रही GT की गेंदबाजी 

GT की ओर से तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने अपनी गति और उछाल से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए रिले रोसौव और वार्नर के विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट (3/41) अपने नाम किए। आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 27 रन दिए। राशिद ने अपने 4 ओवरों में 31 रन देते हुए 3 विकेट लिए।

जानकारी

ऋषभ पंत दर्शक दीर्घा में आए नजर 

सड़क दुर्घटना में घायल होकर इस सीजन से बाहर हो चुके ऋषभ पंत ने आज स्टेडियम में पहुंचे। वह अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए दर्शक दीर्घा में नजर आए। इस दौरान टीम ऑनर पार्थ जिंदल और राजीव शुक्ला भी उनके साथ थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पंत का वीडियो