DC बनाम GT: राशिद खान ने 3 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
गुजरात टाइटंस (GT) के स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मुकाबले में मंगलवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। एक समय सरफराज खान (30) और अक्षर पटेल (36) तेजी से रन बनाते हुए GT के लिए खतरा बन रहे थे। ऐसे समय राशिद ने इन दोनों को आउट कर DC की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। आइए राशिद के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा राशिद का प्रदर्शन
DC की पारी के दौरान राशिद ने अपने गेंदाबाजी कौशल से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 7.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पैल में मात्र 31 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में राशिद के अलावा उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। अल्जारी जोसेफ के खाते में 2 विकेट आए।
ऐसा रहा है राशिद का IPL करियर
24 साल के दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद ने अपने IPL करियर में अब तक 94 मैच खेले हैं। उन्होंने 20.42 की गेंदबाजी औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 117 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन देकर 4 विकेट रहा है। राशिद IPL में 13वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राशिद IPL में GT के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज हैं।