IPL 2023: SRH ने LSG के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 10वें मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। इकाना स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। LSG ने इस सीजन में अब तक 1 जीत और 1 हार झेली है। दूसरी ओर SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिली थी। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और आदिल राशिद। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई।
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक माकंड, डेनियल सैम्स और आवेश खान। SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: हेनरिक क्लासेन, मयंक डागर, फजहलक फारूकी, मार्को यान्सन और मयंक मारकंडे।
अब तक सिर्फ 1 मैच में आमने-सामने हुई हैं दोनों टीमें
LSG और SRH के बीच IPL में सिर्फ 1 मैच खेला गया है। उस मैच में LSG को 12 रन से जीत मिली थी। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 169/7 का स्कोर बनाया था, जिसमें केएल राहुल ने 50 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी। जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 157 रन ही बना पाई थी। तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 विकेट झटके थे।
इकाना स्टेडियम के कुछ प्रमुख आंकड़े
इकाना स्टेडियम पर अभी तक 31 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमोंको 14 मैचों में जीत मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां सबसे बड़ा स्कोर 199 रन बनाया है। इनके अलावा यहां 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं।
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
IPL में राहुल ने पिछले 10 मैचों में 127.18 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने पिछले 10 मैच में 141.29 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पिछले 8 मैच में 5.77 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.70 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। ऐसे में इस मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।