IPL 2023: SRH ने LSG को दिया 122 रनों का लक्ष्य, क्रुणाल ने की शानदार गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पूरे ओवर खेलने के बाद सिर्फ 121/8 का स्कोर ही बना सकी। LSG की कसी हुई गेंदबाजी के सामने SRH से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। दूसरी ओर LSG से क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 18 रन देते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। आइए SRH की पारी पर नजर डालते हैं।
SRH ने पॉवरप्ले में गंवाया 1 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज 8 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। वह पारी के तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। LSG के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और पॉवरप्ले के बाद SRH की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन ही बना सकी।
SRH का शीर्षक्रम लड़खड़ाया
धीमी शुरुआत के बाद SRH के शीर्षक्रम ने निराश किया। क्रुणाल ने लगातार 2 गेंदों पर अनमोलप्रीत और एडेन मार्करम के विकेट लेकर टीम को बैकफुट में धकेल दिया। पारी की शुरुआत करने आए अनमोलप्रीत 26 गेंदों में 31 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान मार्करम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए हैरी ब्रूक 3 रन बनाकर आउट हुए। SRH ने 55 के स्कोर तक 4 विकेट गंवाए।
राहुल त्रिपाठी ने किया संघर्ष
लगातार रहे विकेटों के बीच SRH से राहुल त्रिपाठी ने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी करके टीम स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे त्रिपाठी 41 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन ही बना सके। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए।
क्रुणाल ने झटके 3 विकेट, स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल
क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने मयंक, अनमोलप्रीत और मार्करम के रूप में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने ब्रूक का विकेट चटकाया। अनुभवी अमित मिश्रा ने 23 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 3 ओवरों में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया।