KKR बनाम CSK: रिंकू सिंह ने जमाया IPL करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा। यह उनके IPL करियर का दूसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 30 गेंद में पूरा किया। इस सीजन में यह रिंकू का दूसरा अर्धशतक है। इससे पूर्व उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। आइए रिंकू की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रिंकू की पारी और साझेदारी
मैच में शीर्ष क्रम के धराशाई होने के बाद रिंकू में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने पारी में 160.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए। रिंकू ने 5वें विकेट के लिए विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ मिलकर 37 गेंद में 65 रन की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है रिंकू का IPL करियर
25 साल के रिंकू ने IPL में 2018 से लेकर 2023 तक अब तक 24 मैच खेले हैं। 22 पारियों में उन्होंने 30.25 की औसत और 141.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 58* रन का है। रिंकू लीग में 36 चौके और 26 छक्के भी जमा चुके हैं। रिंकू ने इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
CSK ने KKR को दी शिकस्त
पहले बल्लेबाजी करते CSK ने हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 71 रन की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 56 और शिवम दुबे ने 50 रनों की पारी खेली। KKR टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 186 रन ही बना सकी और उसे 49 रन से हार का सामना करना पड़ा। KKR से रिंकू के अलावा जेसन ने 61 रन की पारी खेली।