
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाहर रखने पर भड़के रवि शास्त्री
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले की आलोचना की है। टॉस के वक्त शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह फिट हैं, लेकिन टीम प्रबंधन का मानना है कि वह लॉर्ड्स में ज्यादा प्रभावी साबित होंगे। यह मुकाबला 10 जुलाई से शुरू होगा। सीरीज में भारत पहले ही 0-1 से पीछे है और ऐसे में बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल करना दिग्गजों को अखर रहा है।
बयान
मैं हैरान हूं कि बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं- शास्त्री
शास्त्री ने एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह को बाहर रखने के फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि यह बेहद अहम मुकाबला है और टीम को पहले से 1 हफ्ते का आराम मिला हुआ था। ऐसे में बुमराह को नहीं खिलाना चौंकाने वाला है। शास्त्री ने साफ तौर पर कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर को इस फैसले का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "इस फैसले में कोई अगर-मगर नहीं होना चाहिए था।"
गुस्सा
कोच और कप्तान को लेकर क्या बोले शास्त्री?
शास्त्री ने जोर देते हुए कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला कप्तान और मुख्य कोच को लेना चाहिए, न कि खिलाड़ियों पर छोड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है और बुमराह को किसी भी हाल में यह मैच खेलना चाहिए था। लॉर्ड्स बाद में आ जाएगा, अभी तो यह मुकाबला सबसे जरूरी है, जहां टीम को तुरंत जवाबी हमला करना था।" शास्त्री के बयान ने चयन पर बहस तेज कर दी है।
प्रदर्शन
हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर शास्त्री ने उठाए सवाल
शास्त्री ने भारत के हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर सवाल उठाए और कहा कि यही मैच को और अहम बना देता है। उन्होंने कहा, "आप न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट हार चुके हैं। यहां पहला टेस्ट भी गंवा दिया है और अब जीत की राह पर लौटना जरूरी है। आपके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है और 7 दिन के आराम के बाद भी आप उसे बाहर बैठाते हैं, यह समझ से परे है।"
पहला
पहले टेस्ट में बुमराह का रहा था शानदार प्रदर्शन
हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट झटके। यह इंग्लैंड में उनका तीसरा पांच विकेट हॉल था। बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में खेलते हुए 10वीं बार पारी में 5 विकेट लिए और इस दौरान उनके 150 विकेट भी पूरे हुए। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली (12 बार)।