Page Loader
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत तय, मुकाबले की संभावित तारीख सामने आई
भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ (तस्वीर: एक्स/@ImTanujSingh)

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत तय, मुकाबले की संभावित तारीख सामने आई

Jul 02, 2025
10:04 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। पुरुष टी-20 एशिया कप की शुरुआत संभवतः 4 या 5 सितंबर से यूएई में होगी। इस 17वें संस्करण का सबसे बड़ा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 7 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। यही वह मैदान है जहां दोनों टीमें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मुकाबले में खेले थे। टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम जल्द जारी होगा। भारत पहले इस टूर्नामेंट का मेजबान था।

हमला

तटस्थ स्थान पर होगा टूर्नामेंट 

स्पोर्ट्स तक के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के चलते एशिया कप 2025 में भारत की भागीदारी पर संदेह जताया जा रहा था। दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव के कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबले की संभावना बेहद कम मानी जा रही थी। हालांकि, अब तटस्थ स्थल पर इस बड़े मुकाबले के आयोजन की उम्मीद है और जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि हो सकती है।

टीम

ये टीमें ले सकती हैं हिस्सा 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक एशिया कप 2025 को भारत से हटाकर अब पूरी तरह यूएई में आयोजित किया जाएगा। पहले सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला यूएई में कराए जाने की योजना थी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जो ग्रुप स्टेज और सुपर-4 प्रारूप में खेला जाएगा।

संस्करण

भारत ने जीता था पिछला संस्करण 

साल 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।

जानकारी

टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट 

इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में होगा। जिसमें 19 मैच खेले जा सकते हैं। अगले साल टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है। ऐसे में टीमों के लिए अच्छी तैयारी का भी मौका होगा।