
इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है और ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में मेहमान टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 137 मुकाबले खेले गए हैं। 35 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 52 में हार मिली है। 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 68 मैच खेले गए हैं। 9 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 37 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं किया है कोई बदलाव
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसी संभावना थी कि एजबेस्टन टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है, लेकिन टीम प्रबंधन ने ब्रायडन कार्स, जोश टंग और क्रिस वोक्स की तिकड़ी को बरकरार रखा है। प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन उनके खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। अगर वह नहीं खेलते हैं आकाशदीप को मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह पर नितीश रेड्डी खेल सकते हैं। संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, आकाशदीप/जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने एजबेस्टन के मैदान में भी शतक लगाया था। डकेट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे। गिल और राहुल से भी भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। गिल ने पहली पारी में शतक और राहुल ने दूसरी पारी में शतक लगाया था।
टीम
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान)। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), केएल राहुल, बेन डकेट, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: क्रिस वोक्स और मोहम्मद सिराज। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।