लॉर्ड्स टेस्ट: अंतिम दिन भारत ने 151 रनों से जीता मुकाबला, बने ये रिकॉर्ड्स
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया है। अंतिम दिन मैच जीतने के लिए मिले 272 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम 120 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (25) ने मैच ड्रॉ कराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने मैच में सबसे अधिक आठ विकेट झटके।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहली पारी में भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) की बदौलत 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (180*) की बदौलत पहली पारी में 391 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी अजिंक्या रहाणे (61) और मोहम्मद शमी (56*) की बदौलत 298/8 के स्कोर पर घोषित की थी। अंतिम पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। जो रूट (33) इस बार भी अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे।
चौथे सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान बने कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 63 मैचों में से 37वीं जीत हासिल की है। वह कप्तान के तौर पर चौथे सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 टेस्ट जीतने वाले क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ा है।
पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाकर रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाने वाले जो रुट इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक लगाया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (4), माइकल अथर्टन (4) और एंड्रयू स्ट्रास (4) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बने कर्रन
सैम कर्रन टेस्ट की दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट होने वाले चौथे इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। पहली पारी में उन्हें इशांत शर्मा और दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
राहुल ने पहली पारी में खेली 129 रनों की पारी, बनाए ये रिकॉर्ड्स
पहली पारी में 129 रन बनाने वाले राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ ने 1952 में 184 और रवि शास्त्री ने 1990 में 100 रन बनाए थे। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में यह छठा और भारत से बाहर चौथा शतक था। वह एशिया से बाहर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (4) की बराबरी की है।
पहली पारी में पांच विकेट लेकर एंडरसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पहली पारी में एंडरसन ने पांच विकेट लिए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वह रविचंद्रन अश्विन (30) को पछाड़ते हुए एक्टिव गेंदबाजों में सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह चौथा मौका है जब एंडरसन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। अन्य मैदान पर वह केवल एक बार पारी में पांच विकेट ले सके हैं।
केवल दूसरी बार लगातार दो मैच में भारतीय स्पिनर को नहीं मिला कोई विकेट
भारतीय इतिहास में केवल दूसरी बार लगातार दो टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स ने कोई विकेट नहीं लिया है। पहली बार 1989/90 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स को विकेट नहीं मिला था।
बुमराह और शमी ने बनाया रिकॉर्ड
बुमराह (34*) और शमी (56*) ने पांचवें दिन 194/7 के स्कोर के बाद भारतीय पारी को संभालने के साथ ही तेजी के साथ रन भी बनाए। दोनों के बीच 120 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई। यह भारत के लिए इंग्लैंड में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले 1982 में कपिल देव और मदन लाल के बीच लॉर्ड्स में नौवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई थी।
लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने विराट
विराट कोहली लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले भारत ने आखिरी बार 2014 में यहां महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट जीता था। उस मैच में इशांत शर्मा ने सात विकेट लिए थे और भारत 95 रनों से जीता था। भारत ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट 1986 में विश्व कप विजेता कपिल देव की कप्तानी में जीता था।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
एशिया से बाहर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राहुल टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने हैं। 1989 में नवजोत सिंह सिद्धू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में पहले दिन 116 रनों की पारी खेली थी। मोईन अली घर में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सातवें इंग्लिश गेंदबाज बने हैं। उन सभी गेंदबाजों में अली का स्ट्राइक-रेट सबसे बेहतरीन है।