IPL 2021: पैर की चोट से फिट हुए गिल, KKR के लिए खेलेंगे IPL
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच अगले महीने से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने हैं और इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।
KKR के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी चोट से उबर गए हैं और वह IPL में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिलहाल गिल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं।
बयान
जल्द ही IPL के लिए UAE जाएंगे गिल- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया, "गिल NCA में हैं और वह अपनी चोट से उबर चुके हैं। जल्द ही वह IPL के लिए UAE जाने वाले हैं। वह एक हफ्ते से अधिक समय NCA में बिता चुके हैं।"
KKR ने आज सुबह ही अपने सोशल मीडिया पर गिल और कमलेश नागरकोटी की फोटो पोस्ट करके जानकारी दी थी उनके 'करन-अर्जुन' वापस आ गए हैं।
चोट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सामने आई थी गिल की चोट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद गिल की चोट सामने आई थी। उन्हें यह चोट क्रिकेट खेलते वक्त नहीं लगी थी। वह जिम में कसरत करने के दौरान इस चोट का शिकार हुए थे।
उस समय माना जा रहा था कि गिल लगभग तीन महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि, उन्होंने दो महीने से कम के समय में ही फिटनेस वापस हासिल कर ली है।
श्रेयस अय्यर
हाल ही में अय्यर भी हुए हैं फिट
मार्च में कंधा चोटिल करने और फिर सर्जरी से गुजरने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी बेंगलुरु में थे। उन्हें पिछले हफ्ते ही मैच खेलने के लिए फिट घोषित किया गया था और वह IPL से वापसी करेंगे।
अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ UAE पहुंच चुके हैं और वापसी करने के लिए बेताब हैं। अब देखना होगा कि DC बाकी बचे मैचों के लिए अय्यर और ऋषभ पंत में से किसे अपना कप्तान चुनती है।
कार्यक्रम
19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे