इंग्लैंड बनाम भारत: पहले टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। भारतीय टीम को अपनी पिछले दौरे में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। दूसरी तरफ जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम अपने घरेलू परिस्थितियों में सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। पहले टेस्ट के प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
नेट प्रैक्टिस करते हुए मयंक अग्रवाल चोटिल हुए हैं और पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में पुजारा, कोहली और रहाणे खेलेंगे। दूसरी तरफ बुमराह, इशांत और शमी के कंधो पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। संभावित एकादश: रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे, पंत, अश्विन, जडेजा, बुमराह, इशांत और शमी।
ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम में लम्बे समय के बाद हसीब हमीद को मौका मिला है। उन्होंने वार्म अप मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाकर प्लेइंग इलेवन में अपना दावा मजबूत किया है। गेंदबाजी में एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी नजर आ सकती है। वहीं बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सीरीज से बाहर हो चुके हैं। संभावित एकादश: बर्न्स, सिबली/हमीद, क्रॉली, रूट, लॉरेंस, बेयरस्टो, लीच, रॉबिन्सन, ब्रॉड, कर्रन और एंडरसन।
ट्रेंट ब्रिज में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत के लिए ट्रेंट ब्रिज अच्छा रहा है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और दो ही हारे हैं। इसके अलावा तीन मैच ड्रा रहे हैं। इंग्लैंड में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट भी ट्रेंट ब्रिज में 2018 (इंग्लैंड को 203 रनों से हराया) में जीता था। सचिन तेंदुलकर ने यहां (541) भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस बीच, जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (12) लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली और हसीब हमीद। ऑलराउंडर्स: आर अश्विन और सैम कर्रन। गेंदबाज: इशांत शर्मा, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 04 अगस्त (बुधवार) से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।