इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
ट्रेंट ब्रिज में होने जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण भी शुरु हो रहा है। मैच शुरु होने से पहले ही ओली पोप का चोटिल होकर बाहर हो जाना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका रहा। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डेनिएल लॉरेंस, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, सैम कर्रन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
एंडरसन और अश्विन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 26.27 की औसत से 617 टेस्ट विकेट लिए हैं। तीन विकेट लेते ही वह पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) से आगे निकल जाएंगे और टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। रविचंद्रन अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह चार विकेट लेते ही हरभजन सिंह (417) से आगे निकल जाएंगे और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
ट्रेंट ब्रिज में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत के लिए ट्रेंट ब्रिज अच्छा रहा है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और दो ही हारे हैं। इसके अलावा तीन मैच ड्रा रहे हैं। इंग्लैंड में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट भी ट्रेंट ब्रिज में 2018 (इंग्लैंड को 203 रनों से हराया) में जीता था। सचिन तेंदुलकर (541) ने यहां भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस बीच, जहीर खान और इशांत शर्मा ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (12) लिए हैं।
यहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला
मैच और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होनी है। इसे सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जाता है। इसके अलावा इसे सोनीलिव (पेड सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।