इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: शतक से चूकने के बावजूद शफाली वर्मा ने बनाए ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
ब्रिस्टल में जारी इकलौते टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के 396/9 के जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 187/5 का स्कोर बना लिया है।
भारतीय टीम से युवा सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने से चूक गई। इसके बावजूद उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए।
एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर।
रिकॉर्ड
डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर करने वाली बल्लेबाज बनी शफाली
अपने पहले टेस्ट में शफाली ने 152 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली। वह डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई है।
उन्होंने चंद्रकांता कौल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1995 में 75 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा वह डेब्यू टेस्ट में नाइंटीज में आउट होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनी हैं।
साझेदारी
टेस्ट में सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड
पहली पारी में शफाली को स्मृति मंधाना का अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। यह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है।
इससे पहले 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई थी।
बता दें स्मृति ने 78 रनों की शानदार पारी खेली थी।
रिकार्ड्स
शफाली ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
शफाली अपने टेस्ट डेब्यू पर छक्का लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में दो छक्के लगाए।
शफाली (17 साल, 140 दिन) टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनी हैं। बता दें दक्षिण अफ्रीका के जोहमरी लोगटेनबर्ग (14 साल, 166 दिन) टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 74 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
फिलहाल 209 रनों से पिछड़ रही है भारतीय टीम
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 209 रनों से पिछड़ रही है, जबकि उसके पांच विकेट सुरक्षित हैं। हरमनप्रीत कौर (4*) और दीप्ति शर्मा (0) कल के नाबाद बल्लेबाज हैं।
दूसरे दिन शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार शुरुआत के बाद भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने दो-दो रन बनाए जबकि बतौर नाइटवॉचमन आई शिखा पांडेय बिना खाता खोले ही आउट हो गई।