Page Loader
IPL 2021: लीग के बचे हुए मैचों में उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी, BCCI ने किया स्पष्ट
IPL 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से खेले जाने हैं।

IPL 2021: लीग के बचे हुए मैचों में उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी, BCCI ने किया स्पष्ट

Aug 03, 2021
02:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से खेला जाना है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रह सकेंगे। दरअसल, सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेली जानी थी, जो कि स्थगित कर दी गई है। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप से पहले पूरे IPL सीजन में उपलब्ध रहने का रास्ता साफ हुआ है।

बयान

IPL 2021 के लिए UAE में उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने यह जानकारी दी है। BCCI अधिकारी ने ANI से इस बारे में कहा, "इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL 2021 के लिए UAE में उपलब्ध रहेंगे। हमें हरी झंडी मिल गई है। यह ECB के साथ-साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे संबंध को दर्शाता है। बता दें पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जाने थे।

जानकारी

चार्टेड प्लेन से UAE जाएंगे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

इस समय इंग्लैंड गए हुए भारतीय खिलाड़ी दौरा पूरा करने के बाद सीधे UAE जाएंगे। भारतीय दल के साथ-साथ IPL में हिस्सा लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी भी अब एक ही चार्टर्ड विमान में UAE के लिए रवाना होंगे। ये सभी खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है, जो 14 सितंबर को खत्म होगी।

इंग्लैंड

इंग्लैंड के ये स्टार खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, टॉम कर्रन जैसे कुछ बड़े नाम IPL के बचे हुए सीजन में देखने को मिलेंगे। दूसरी ओर, यह देखना बाकी है कि मानसिक स्वास्थ्य के चलते ब्रेक लेने वाले बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान में उतरने के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। विशेष रूप से, इंग्लिश ऑलराउंडर स्टोक्स ने चोटिल होने से पहले IPL 2021 में सिर्फ एक मैच खेला था।

वेस्टइंडीज

लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे कैरेबियन खिलाड़ी

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का शुरुआती शेड्यूल बदल दिया गया है और अब इसके और IPL के तारीख आपस में नहीं टकराएंगे। नए शेड्यूल के मुताबिक इसकी समाप्ति 15 सितंबर तक हो जाएगी। IPL की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और इस कारण वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी लीग में खेलने के लिए फ्री रहेंगे। BCCI ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से शेड्यूल बदलने के लिए आग्रह किया था।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कर सकेंगे शिरकत

IPL 2021 के बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने की उम्मीद है। लीग के बचे मैचों से खुद को हटा चुके पैट कमिंस के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में उपस्थित रह सकते हैं। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स के IPL खेलने को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं है और सभी कीवी खिलाड़ी लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।