Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: सीरीज में देखने को मिल सकती हैं ये टॉप बैटल्स
कोहली और एंडरसन के बीच होगी सबसे बड़ी बैटल

इंग्लैंड बनाम भारत: सीरीज में देखने को मिल सकती हैं ये टॉप बैटल्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 02, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 04 अगस्त से शुरु होने वाली है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा। 2018 के अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत को 1-4 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरे पर विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बैटल ने सीरीज में मुख्य आकर्षण का काम किया था। आइए एक नजर डालते हैं उन बैटल्स पर जो आगामी सीरीज में देखने को मिल सकती हैं।

#1

एंडरसन बनाम कोहली पर होंगी सभी निगाहें

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2014 में कोहली को काफी परेशान किया था। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने अगले दौरे पर एंडरसन से इसका जमकर बदला लिया था। कोहली ने उस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है। एंडरसन ने कोहली को पांच बार आउट किया है। कोहली ने उनके खिलाफ 236 रन बनाए हैं।

#2

पुजारा को चार बार आउट कर चुके हैं ब्रॉड

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। लगभग दो सालों से उन्होंने कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है। खास तौर से इंग्लिश परिस्थिति में पुजारा संघर्ष करते दिखे हैं और वहां उनका औसत 30 से कम है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह पुजारा की कमजोरी का फायदा लेना चाहेंगे। अब तक वह पुजारा को चार बार आउट कर चुके हैं।

#3

रूट को अश्विन से बचना होगा

रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं। हाल ही में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए फाइव विकेट हॉल लिया था। सालों से उन्होंने इंग्लिश कप्तान जो रूट को खूब परेशान किया है। उन्होंने रूट को 52 गेंदों के अंतराल में तीन बार आउट किया है जिसमें 37 डॉट गेंदे शामिल हैं। रूट ने अश्विन के खिलाफ 31 रन बनाए हैं।

#4

शमी और बटलर के बीच भी होगी तगड़ी बैटल

आगामी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी भारत के लिए मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह अपनी गति से कमाल दिखा सकते हैं। दूसरी ओर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में जोस बटलर इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। शमी के खिलाफ बटलर ने 163 गेंदों में 119 रन बनाए हैं। शमी की बात करें तो उन्होंने बटलर को दो बार अपना शिकार बनाया है।