Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: शतक से चूकी शफाली, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने से चूकी शफाली वर्मा

इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: शतक से चूकी शफाली, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

Jun 17, 2021
11:06 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। हालांकि, भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया और दूसरे दिन का खेल की समाप्ति तक भारत ने 187/5 का स्कोर बना लिया है। बता दें इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 396/9 पर घोषित की थी। दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

डंकले और श्रबसोल ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

कल के स्कोर 269/6 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को 270 के स्कोर पर ही कैथरीन ब्रंट (8) और सोफी एक्लेस्टोन (17) के रूप में दो झटके लग गए। हालांकि, सोफिया डंकले और अन्या श्रबसोल ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में श्रबसोल ने 33 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और नौवें विकेट के रूप में आउट हुई। वहीं डंकले 74 रन बनाकर नाबाद लौटी।

बल्लेबाजी

शफाली-स्मृति ने दिलवाई जबरदस्त शुरुआत

शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े। अपना टेस्ट डेब्यू कर रही शफाली शतक बनाने से चूक गई और 96 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने अपने बेहतरीन पारी में 13 चौके और दो छक्के भी लगाए। दूसरे छोर से स्मृति ने 14 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के रूप में आउट हुई।

मध्यक्रम

भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ाया

दूसरे विकेट के पतन के बाद भारतीय विकेटों का पतझड़ सा लग गया और 183 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस बीच कप्तान मिताली राज, पूनम राउत और शिखा पांडेय सस्ते में सिमट गई। मिताली और पूनम ने दो-दो रन बनाए जबकि बतौर नाइटवॉचमन आई शिखा बिना खाता खोले ही आउट हो गई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।