
इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से होनी है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र भी शुरू हो जाएगा।
जब पिछली बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब मेहमान टीम को 1-3 से शिकस्त मिली थी।
इस बार भारतीय टीम अपने पिछले रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी।
इस सीरीज में बनने वाले रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली
कोहली पूरे कर सकते हैं 8,000 टेस्ट रन
विराट कोहली ने 52.04 की औसत से 7,547 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान को टेस्ट में 8,000 रन बनाने के लिए 453 और रनों की जरूरत है और ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बन जाएंगे।
कोहली टेस्ट रन के मामले में गॉर्डन ग्रीनिज (7,558), रॉस टेलर (7,564), जस्टिन लैंगर (7,696) और इयान बेल (7,727) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कोहली (727) को इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 1,000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 273 और रन चाहिए।
कोहली बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बना सकते हैं कोहली
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 45.84 की औसत से 1,742 रन बनाए हैं।
कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 258 और रनों की जरूरत है।
दिलचस्प बात यह है कि कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ तीसरे भारतीय बन सकते हैं।
कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ रनों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (1,950) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जो रूट
9,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 48.68 की औसत से 8,714 रन बनाए हैं।
रूट को टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन का आंकड़ा हासिल करने के लिए 286 रन और चाहिए। रूट यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ 16वें क्रिकेटर बन जाएंगे। ऐसा कारनामा करने वाले वह एलिस्टेयर कुक के बाद केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
भारत के खिलाफ रूट (1,789) अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं ।
जेम्स एंडरसन
एंडरसन बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 26.27 की औसत से 617 टेस्ट विकेट लिए हैं।
टेस्ट सीरीज में एंडरसन भारत के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले से आगे निकल सकते हैं, जिन्होंने 619 टेस्ट लिए हैं। एंडरसन टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
एंडरसन ने 162 टेस्ट खेले हैं और टेस्ट मैचों और के मामले में राहुल द्रविड़ (164) और जैक्स कैलिस (166) को पीछे छोड़ सकते हैं।
अश्विन और इशांत
अश्विन और इशांत बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट लिए हैं।
वह चार विकेट लेते ही हरभजन सिंह (417) से आगे निकल सकते हैं और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 32.18 की औसत से 306 विकेट लिए हैं और जहीर खान (311) से आगे निकलने के लिए छह और विकेट की जरूरत है।
जानकारी
शमी और बुमराह हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
मोहम्मद शमी (184) को 200 विकेटों का आंकड़ा हासिल करने के लिए 16 विकेट की जरूरत है। इस बीच जसप्रीत बुमराह भी अपने 100 टेस्ट विकेट पूरा करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 23.21 की औसत से 83 विकेट लिए हैं।