
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: केएल राहुल की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी उनकी खराब फॉर्म ने आलोचकों को और मुखर कर दिया।
नागपुर और दिल्ली के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उनका स्कोर क्रमशः 20, 17 और 1 रन का रहा है।
आइए राहुल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
राहुल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
वैसे राहुल और उनके कम स्कोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी खत्म नहीं होने वाली कहानी है। वह लंबे समय से आलोचकों और चयनकर्ताओं के निशाने पर हैं, लेकिन टीम प्रबंधन के भरोसे उनका करियर जारी है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली 75 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा बार सिंगल अंक में आउट होने के पूर्व ओपनर पंकज राय (26) के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जो बेहद निराशाजनक है।
रिपोर्ट
पिछले दो सालों में बुरी तरह गिरा राहुल का टेस्ट बल्लेबाजी औसत
राहुल पिछले दो सालों से अपनी फॉर्म को लेकर बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। उनका लगातार गिरता बल्लेबाजी औसत इस बात की गवाही देता है।
साल 2022 में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से 137 रन बनाए थे। 2023 में अब तक खेले गए दो टेस्ट में 12.66 की औसत से केवल 38 रन बना पाए हैं।
इस दौरान वे एक भी टेस्ट शतक नहीं जमा सके हैं, उनका उच्चतम स्कोर 50 का रहा है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
टेस्ट क्रिकेट में राहुल का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवरऑल प्रदर्शन ठिक-ठाक रहा है।
कंगारूओं के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 36.29 की औसत से 617 रन बनाए हैं। 50.29 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक शतक और छह अर्धशतक जमाए हैं।
टेस्ट में राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ आया है। उन्होंने 12 टेस्ट में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
राहुल के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर
30 साल के राहुल ने 47 टेस्ट की 80 पारियों में 33.86 की औसत और 51.65 की स्ट्राइक रेट से 2,641 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनके नाम 199 के उच्चतम स्कोर के साथ सात शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।
इस भारतीय बल्लेबाज ने घरेलू मैदान पर खेले गए 16 मैचों में 41.91 की औसत से 922 रन बनाए हैं।
इसी तरह विदेशों में खेले गए 31 मैचों में उन्होंने 30.70 की औसत से 1,719 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का हाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इस बार भी भारतीय टीम के पास रहना लगभग तय हो गया है। दिल्ली टेस्ट में भारत को 115 रनों का आसान लक्ष्य मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम 262 तक पहुंच पाई थी। इसके बाद कंगारू टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई थी।
इससे पूर्व भारत ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में मेहमानों को पारी और 132 रनों से हराया था।