बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से किया गया रिलीज, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब वह सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। सौराष्ट्र ने कर्नाटक को सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इसकी पुष्टि की है।
BCCI ने क्या कहा?
BCCI ने अपने एक बयान में कहा, "सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन से परामर्श लेने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से उनादकट को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। जयदेव अब सौराष्ट्र क्रिकेट टीम में शामिल होंगे, जिन्हें 16 फरवरी से ईडन गार्डन्स में बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलना हैं।" बता दें कि उनादकट का अब तक घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
उनादकट ने तोड़ा था पार्थिव पटेल का रिकॉर्ड
उनादकट ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा था। पटेल ने अगस्त, 2008 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद वह उन्होंने नवंबर, 2016 में दूसरा टेस्ट मैच खेला था। उनादकट ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से वह टीम से बाहर थे। ऐसे में उन्होंने साल 2022 में 12 साल बाद वापसी की थी।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनादकट के आंकड़े
उनादकट को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 100 मैचों में 22.61 की औसत से कुल 373 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 21 बार पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। 2019-20 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कुल 67 विकेट लिए थे और सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसे मिली सौराष्ट्र को सेमीफाइनल में जीत
कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल (249) और श्रीनिवास शरथ (66) रन की पारी खेली और 407 रन बनाए। चेतन सकारिया (3/73) सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में सौराष्ट्र ने अर्पित वासवदा (202) और शेल्डन जैक्सन (160) की शानदार पारियों के दम पर 527 रन बना दिए। दूसरी पारी में निकिन जोस (109) को छोड़कर कर्नाटक का कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। आसान लक्ष्य को सौराष्ट्र ने सिर्फ 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।