भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकार्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। जडेजा ने अहम समय पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को साधारण स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आइए जडेजा के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पहली पारी में ऐसा रहा जडेजा का प्रदर्शन
कंगारूओं की पहली पारी के दौरान जडेजा ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने मैच में 2.10 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। इस मैच में जडेजा के अलावा उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
जडेजा ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे जडेजा ने पहली पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। भारतीय गेंदबाजों में ऐसा करने वाले वे केवल चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घर में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट हरभजन सिंह (86) ने लिए हैं।
भारत में स्मिथ को 12 पारियों में पांच बार आउट कर चुके हैं जडेजा
इस पारी के दौरान जडेजा ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (37) को टेस्ट तीसरी बार बोल्ड आउट किया। जडेजा से अधिक बार किसी ने भी स्मिथ को इतनी बार टेस्ट में बोल्ड आउट नहीं किया है। स्टुअर्ट ब्रोड, जेम्स एंडरसन, मोईन अली, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद आमिर, उमेश यादव, मिचेल सेंटनर, भुवनेश्वर कुमार और रंगाना हेराथ स्मिथ को टेस्ट में दो-दो बोल्ड कर पाए हैं। जडेजा ने स्मिथ को भारत में 12 पारियों में पांच बार आउट किया है।
जडेजा ने कंगारूओं के खिलाफ लिए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट
जडेजा ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (23 मैच, 67 विकेट) के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (29 मैच, 51 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (15 मैच, 42 विकेट) का नंबर है।
जडेजा का टेस्ट क्रिकेट करियर
34 साल के जडेजा ने 2012 में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा ने 61 टेस्ट मैचों 24.40 की औसत और 2.43 की इकॉनमी रेट से 247 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 89 टेस्ट पारियों 36.57 की औसत के साथ 2,523 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं।
पहली पारी में साधारण स्कोर पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीम
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम नागपुर टेस्ट की पहली पारी में साधारण स्कोर पर ही सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, उनके अलावा स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली। दोनों लंबी पारी की ओर बढ़ ही रहे थे कि जडेजा ने दोनों वापस पवेलियन भेज दिया।