1996 के बाद पहली बार भारत में पहली पारी में 200 से कम पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया है। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। दो विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब कंगारू टीम भारत में पहली पारी में 200 से कम के स्कोर पर सिमटी है। 1996 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की टीम 182 के स्कोर पर सिमटी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने बराबर किया अपना ही रिकॉर्ड
यह कंगारू टीम के लिए भारत में टेस्ट मैच में पहली पारी का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर हो गया है। नवंबर 1956 में वे ईडन गार्डन में 177 के स्कोर पर ऑल आउट हुए थे। भारत में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 174 है जो उन्होंने 1964 में बनाया था। भारत में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 31 में से चार बार ही 200 से कम के स्कोर पर सिमटी है।