बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, दूसरा टेस्ट: नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 5 विकेट हासिल किए। लियोन ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत के शीर्षक्रम और मध्यक्रम को बुरी तरह से धराशाई कर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट हारकर पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में लियोन का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहेगा। आइए लियोन के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा लियोन का प्रदर्शन
भारतीय पारी के दौरान लियोन ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (32), केएल राहुल (17) और चेतेश्वर पुजारा (0) जैसे दिग्गजों के विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने मैच में 2.30 से कम की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 29 ओवर में मात्र 67 रन ही खर्च किए। उन्होंने 22वीं बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए हैं।
लियोन के भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे, ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज
लियोन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की। वह भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ उनसे अधिक अधिक टेस्ट विकेट इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (139) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (105) ने लिए हैं। इस सूची में लियोन के बाद पाकिस्तान के इमरान खान (94) और वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल (76) का नंबर है।
भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 8वीं बार लिए पारी में पांच विकेट
लियोन (8 बार) भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में मुरलीधरन (7) दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद इयान बॉथम, मार्शल, इमरान और एंडरसन (सभी 6-6) का नंबर है। इसके अलावा लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (139) और रविचंद्रन अश्विन (100) ऐसा कर चुके हैं।
ऐसा रहा है लियोन का टेस्ट करियर
35 साल के लियोन ने अब तक 31.86 की औसत से 461 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 2.93 की रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22 बार एक पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। टेस्ट पारी में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 50 रन देकर आठ विकेट रहा है। लियोन (30,238) में छठे सबसे अधिक गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज हैं।