
डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड ने अपनी पारी 325/9 के स्कोर पर घोषित की, न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
क्या है खबर?
पिंक बॉल से बे ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी है और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 37 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए हैं।
कीवी टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 288 रन से पीछे हैं।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
डकेट
बेन डकेट ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड को 18 के स्कोर पर जैक क्रॉली (4) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।
इस दौरान सलामी बल्लेबाज डकेट ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 68 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का पांचवा अर्धशतक है। उनके अब आठ टेस्ट में 42.38 की औसत से 551 रन हो गए हैं।
ब्रूक
शतक से चूके ब्रूक
टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रूक अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से चूक गए। उन्होंने 81 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक नील वैगनर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उनके अब तक पांच मैचों में 81.29 की शानदार औसत से 569 रन हो गए हैं। दिलचस्प ये हैं कि उन्होंने ये रन लगभग 95 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
गेंदबाजी
वैगनर ने झटके 4 विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 82 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस बीच उनके 250 विकेट पूरे हो गए हैं। उनके अब 61 मैचों में 26.80 की औसत से 251 विकेट हो गए हैं।
वह टेस्ट में कीवी टीम से पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा टिम साउथी ने 71 रन देकर दो विकेट लिए। स्कॉट कुगलेइजन ने 80 रन देकर दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा से पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने निराश किया। इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम की शुरुआत खराब कर दी।
पारी की शुरुआत करने आए टॉम लैथम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन (6) और हेनरी निकोलस (4) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन ने 2 और ऑली रॉबिन्सन ने 1 विकेट ले लिया है।