पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी, रविंद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच नागपूर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पहली पारी 177 रन पर समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा (49) रन बनाए। वहीं भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी 3 विकेट आए। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी और बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे गलत साबित कर दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने महज 2 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। दोनों एक-एक रन ही बना सके। इसके बाद स्टीव स्मिथ (37) और लाबुसेन (49) ने पारी संभाली, लेकिन लंच के बाद दोनों भी आउट हो गए। इनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए।
अश्विन ने 450 विकेट पूरे किए
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी उनका 450वां शिकार बने हैं। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अश्विन इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वार्नर का विकेट चटकाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए 400 विकेट पूरे करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बने हैं। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव (687) हैं। जहीर खान (610), जवागल श्रीनाथ (551) और इशांत शर्मा (434) भी इस सूची में हैं।
रविंद्र जडेजा ने किया यह कारनामा
टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट में जडेजा ने तीन बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 टेस्ट में 86 विकेट हासिल किए हैं।