
एजबेस्टन टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाया 587 का स्कोर, गिल ने बनाए 269 रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एजबेस्टन में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 587 का स्कोर बनाया है। भारत से कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक (269) लगाया। उन्होंने मेजबान गेंदबाजों के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी करते हुए मैराथन पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 89 रन और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
गिल
गिल ने टेस्ट में लगाया पहला दोहरा शतक
भारत ने जब 95 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब गिल क्रीज पर उतरे। उन्होंने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक नाबाद 114 रन बनाए। इसके बाद दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने 311 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह 387 गेंदों में 269 रन (चौके- 30, छक्के-3) बनाकर आउट हुए। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें।
कप्तान
टेस्ट में सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने गिल
गिल टेस्ट में सर्वोच्च पारी खेलने वाले कप्तान बने हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। बता दें कि कोहली ने 2019 में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर भी कोहली (243 रन बनाम श्रीलंका, 2017) है। गिल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 5,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 63 मैचों में यह आंकड़ा छूआ।
गिल
विदेशी टेस्ट मैचों में भारत के लिए 250+ स्कोर
गिल सिर्फ तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने विदेशों में खेलते हुए 250+ रन की पारी खेली है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (309 रन और 254 रन, पाकिस्तान में ), और राहुल द्रविड़ (270 रन, पाकिस्तान में) ऐसा कर चुके हैं। वह इंग्लैंड में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे मेहमान टेस्ट कप्तान बने। वह अब बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया, 1964) और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका, 2003) की सूची में शामिल हुए।
रिकॉर्ड्स
गिल ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
गिल अब इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (221 रन, 1979) और राहुल द्रविड़ (202 रन, 2002) ऐसा कर चुके हैं। गिल SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। 25 वर्षीय गिल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे आगे इस सूची में एमएके पटौदी (23 साल में) हैं।
जडेजा
जडेजा अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके
भारत ने मैच के पहले दिन जब 211 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब जडेजा क्रीज पर आए। उन्होंने भारतीय कप्तान गिल का अच्छा साथ निभाया और टिककर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक रहा। अच्छी लय में नजर आ रहे जडेजा 137 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
साझेदारी
गिल और जडेजा ने की 203 रन की साझेदारी
जडेजा ने गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की धरती पर छठे विकेट लिए भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें कि इंग्लैंड में छठे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत और जडेजा के नाम दर्ज है। इस जोड़ी ने 2022 में एजबेस्टन में 222 रन जोड़े थे। इस सूची में दूसरी जोड़ी केएल राहुल और पंत (204 रन, 2018) की है।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 45 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 167 रन देते हुए 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 25 ओवर में 81 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। जोश टंग ने 28 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 119 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और जो रूट के खाते में 1-1 विकेट आए।