Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए अपने 6,000 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
ख्वाजा ने पूरे किए 6,000 टेस्ट रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए अपने 6,000 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े

Jul 03, 2025
08:29 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने टेस्ट प्रारूप में अपने 6,000 रन पूरे किए। उन्होंने ग्रेनेडा में जारी दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ। हालांकि, वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। आइए उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई 

 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई 

ख्वाजा अब 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। ख्वाजा ने पहला टेस्ट साल 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 83 टेस्ट खेले हैं। इसकी 149 पारियों में लगभग 45 की औसत से 6,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा है।

आंकड़े 

शानदार रहा है ख्वाजा का प्रथम श्रेणी करियर 

ख्वाजा ने 2008 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने डेढ़ दशक से लम्बे प्रथम श्रेणी करियर में 218 मैचों खेले हैं, जिसकी 378 पारियों में 15,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उनकी औसत लगभग 45 की रही है। वह अपने शानदार करियर में 43 शतक और 71 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा है।

WTC 

WTC में 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं ख्वाजा 

ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अब तक कुल 42 मैच खेले हैं, जिसकी 78 पारियों में 3,200 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 232 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 2023-25 चक्र में 20 टेस्ट की 39 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 1,428 रन बनाए थे। वह पिछले चक्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।